Bajaj Pulsar: बजाज अपनी धांसू बाइक पल्सर के नए वर्जन को लांच करने का प्लान बना रही है। यह बाइक अन्य पल्सर से ज्यादा किफायती और बेहतरीन रोड प्रेजेंस देगी। इसके तगड़े फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। वैसे भी पल्सर को लोग काफी पसंद करते हैं और इसी को देखते हुए कंपनी इसके एक से बढ़कर एक वेरिएंट्स को लॉन्च कर रही है। बजाज अपने इस नए बाइक का नाम Pulsar 150 रखने वाले है। इस बाइक का लुक बेहद स्टाइलिश होने वाला है। इस बार कंपनी इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दे सकती है। इसका सीधा मुकाबला Yamaha FZX से होगा।
Bajaj New Pulsar Details
बजाज अपने नई पल्सर को वुल्फ आईड एलइडी डीआरएल डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी। इसमें प्रोजेक्टेड हेड लाइट दिया जाएगा। इसका फ्यूल टैंक एक्सटेंशन डिजाइन पल्सर LS135 जैसा हो सकता है। इसमें एलॉय व्हील्स और चौड़े टायर दिए जाएंगे। बजाज पल्सर के इस नए वेरिएंट में 150 सीसी या फिर 180 सीसी का इंजन मिल सकता है। यह इंजन एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।
इसका मौजूदा वैरीअंट 14 PS का पावर और 13 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाकी नए इंजन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें ड्रम ब्रेक के साथ डिस्क ब्रेक भी दिया जाएगा। कंपनी की पिछली लांच Bajaj Pulsar N150 की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए थी। इस नई पल्सर को भी इसी प्राइस रेंज के बीच लांच किया जाएगा।
बजाज पल्सर अपने आप में एक बेहतरीन बाइक है और इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आते हैं। इस महीने भी जारी हुए सेल्स रिपोर्ट में यह देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है। लोग इसके लुक और पावर के लिए काफी पसंद करते हैं। पल्सर आज के समय पावर का पर्याय बन चुका है। पल्सर के लॉन्च होने से लेकर आज तक इसकी पॉपुलैरिटी वैसी की वैसी ही है। इसे भारत का स्पोर्ट्स बाइक भी कहा जाता है क्योंकि इसका पिकअप रेट अन्य बाइक से ज्यादा तेज है।