Bajaj CT 125X: बजाज बहुत पहले से ही 125 सीसी सेगमेंट में सक्रिय है। बजाज पल्सर बहुत पहले से ही 125 सीसी सेगमेंट में होंडा जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर दे रही है। लेकिन इस सेगमेंट में ज्यादा माइलेज ना देने के कारण यह पिछड़ रही थी। इसी को देखते हुए कंपनी ने अब अपनी नई 125 सीसी की बाइक बजाज सीटी 125x को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक ग्राहकों को दमदार माइलेज देने के लिए जानी जाती है इसमें आपको कई फीचर्स भी मिल जाते हैं शानदार लुक में आने वाली इस बाइक की कीमत ₹52000 है।
दिल्ली से मनाली सिर्फ 700 रुपए में
Bajaj CT 125x 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसी हिसाब से दिल्ली से मनाली जाने में इस बाइक को 594 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इस सफर के दौरान यह बाइक 6.6 लीटर पेट्रोल खर्च करेगी, जिसकी कीमत आज के समय ₹700 के करीब है। 125cc इंजन और अच्छी खबर टेबल सीट होने के कारण आपको इसे राइट करने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
बाइक का जबरदस्त इंजन
Bajaj CT 125X me5 124.4 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 11 प्लस का पावर और 10nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया है और स्कर्ट टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे का है। बात करें इसके फीचर्स की तो यह एक कमयूटर बाइक है जो रेट्रो लुक में आती है।
इस बाइक में सिंगल पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, एलॉय व्हील्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में बहुत से कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं जैसे कि इसमें आपको ब्लू के साथ ग्लौसी ईबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन के येलो, ब्राइट रेड के साथ ग्लोस फ्लेम, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ ग्लोज फ्लेम रेड और ग्लॉस ईबोनी ब्लैक मिलते है।
बजाज के इस बाइक की बिक्री काफी अच्छी हो रही है। लोग इसे अभी इसके लुक और माइलेज के लिए काफी पसंद कर रहे हैं।